सीजी न्यूज ऑनलाइन 29 सितंबर । दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति डॉ राम रन बिजाय सिंह एवं पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा दुर्ग के अधिष्ठाता तथा बी.व्ही.एस.सी. एंड ए.एच. स्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश समिति के अध्यक्ष डॉ.एस.के.तिवारी के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय में राज्य कोटे की समस्त 64 सीटें भरी गई। इस प्रवेश काउंसलिंग के लिए माह अगस्त 2023 में ऑनलाइन पंजीयन में कुल 420 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया था। महाविद्यालय में प्रवेश शासन के निर्देशानुसार NEET-2023 की प्रावीण्यता सूची के आधार पर ही किया जाता है। इसके पूर्व 31 अगस्त को प्रथम चरण की काउंसलिंग में 55 सीटें भरी थी, जिसमें से 04 सीटें मेडिकल में प्रवेश के कारण छात्र-छात्राओं ने रिक्त की थी। 27 सितंबर को कुल पंजीकृत 65 छात्र-छात्राओं में 13 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। इस प्रकार वेटनरी कॉलेज की सभी सीटें वर्ष 2023 के लिए भर ली गई है। पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंंजोरा छत्तीसगढ़ राज्य का एकमात्र पशु चिकित्सा परिषद, नई दिल्ली, भारत सरकार में सदस्यता प्राप्त संस्थान है जो कि दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत संचालित है। अतिरिक्त 15 सीटें व्ही.सी.आई. नई दिल्ली के द्वारा पी.व्ही.टी. 2023 की प्रावीण्यता में ऑनलाइन काउंसलिंग द्वारा भरी जाती है एवं 04 छत्तीसगढ़ शासन की सीटें रिक्त है जिसे नियमानुसार भरा जाएगा। इस प्रवेश प्रक्रिया को सफल बनाने में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के.तिवारी, शैक्षणिक प्रभारी डॉ.एस.पाल, डॉ.एस.पी.इंगोले, डॉ. केशब दास, डॉ.एम.के.गेंदले, डॉ. किशोर मुखर्जी,डाँ.दिलीप चौधरी ,डाँ.ओसामा कलीम डाँ.ओ.पी .दीनानी ,डाँ. शब्बीर अनंत इत्यादि अधिकारी व कर्मचारीगण का सक्रिय योगदान रहा।