अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन भिलाई शाखा एवं लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट ने मनाया तीज उत्सव, तीज क्वीन बनी सुमन मित्तल


अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन भिलाई शाखा एवं लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट ने मनाया तीज उत्सव, तीज क्वीन बनी सुमन मित्तल

भिलाई नगर 9 अगस्त । अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन भिलाई शाखा एवं लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट के संयुक्त तत्वाधान में निजी होटेल के सभागार में आज तीज उत्सव तथा अग्रवाल महिला सम्मेलन भिलाई इकाई के शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल महिला सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट श्रीमती अनिता अग्रवाल उपस्थित हुईं।

भगवान अग्रसेन जी एवं भारतमाता के तैलचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर उत्सव का शुभारंभ हुआ। स्वागत भाषण श्रीमती गायत्री अग्रवाल ने दिया। श्रीमती अनिता अग्रवाल ने महिला सम्मेलन की पूरी टीम को अग्नि को साक्षी मानकर समाज हित मे निरन्तर पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि, सबको साथ लेकर चलें, टीम भावना से कार्य करें, “मैं” को समाप्त कर “हम” को तवज्जो दें, फिर कोई वजह नही होगी कि आप सफल न हों।

तीज उत्सव में सुन्दर झूला एवं मेंहदी मुख्य आकर्षण थे। सिंधारा हाउजी, एवं गेम्स का आयोजन किया गया था, दोनों संस्थाओं की सदस्यों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किये, सास बहू की नोंकझोंक प्रस्तुत की। इस अवसर पर तीज क्वीन श्रीमती सुमन मित्तल चुनी गईं तथा मोस्ट एक्टिव पर्सन श्रीमती ऊषा अग्रवाल चुनी गईं। 

 इस अवसर पर श्रीमती अनिता अग्रवाल ने लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट  एवं महिला सम्मेलन की सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया। शानदार हाई टी के साथ सबने बहुत एंज्वाय किया।

महिला सम्मेलन के पदाधिकारी इसप्रकार हैं विशिष्ट सलाहकार – श्रीमती ऊषा अग्रवाल,अध्यक्ष – श्रीमती कविता गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष – श्रीमती पूनम गोयल, उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा अग्रवाल, श्रीमती कुसुम अग्रवाल, श्रीमती सरोज दिनोदिया, श्रीमती नीता गुप्ता, श्रीमती बबिता अग्रवाल,महासचिव – श्रीमती गायत्री अग्रवाल, सह सचिव – श्रीमती उमा अग्रवाल,कोषाध्यक्ष – श्रीमती साधना गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष – श्रीमती संगीता बंसल, सांस्कृतिक कार्यक्रम सचिव – श्रीमती अनिता अशोकअग्रवाल, श्रीमती सुनीता संजयअग्रवाल नेहरू नगर, मीडिया प्रभारी – श्रीमती पदमा अग्रवाल चरोदा