रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से आकाश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से आकाश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी घोषित


सीजी न्यूज ऑनलाइन 22 अक्टूबर । रायपुर से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
आकाश शर्मा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी के दामाद हैं। बताया गया कि सभापति प्रमोद दुबे एवं आकाश शर्मा के नाम का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा गया था। पार्टी ने नए चेहरे पर दाव लगाया है। आकाश शर्मा पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।
आकाश शर्मा, जो युवा और ऊर्जावान नेता के रूप में जाने जाते हैं, पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति को पार्टी के युवाओं में जोश भरने और नई रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।