फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का मामला : एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना, पायलट का लाइसेंस निलंबित

फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का मामला : एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना, पायलट का लाइसेंस निलंबित


नई दिल्ली, 20 जनवरी । नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (डीजीसीए) ने एक बुजुर्ग महिला यात्री पर सहयात्री के पेशाब करने से जुड़े मामले में एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने डीजीसीए के हवाले से बताया है कि एयर इंडिया पर ‘नियमों के उल्लंघन’ के मामले में जुर्माना लगाया गया है.

जीसीए ने एयर इंडिया की संबंधित फ़्लाइट के पायलट इन कमांड का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है.

सी के मुताबिक वो अपनी ड्यूटी का पालन करने में नाकाम रहे. डीजीसीए ने एयर इंडिया की फ्लाइट सर्विसेज़ के डायरेक्टर पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

ये घटना नवंबर की है लेकिन करीब डेढ़ महीने के बाद सामने आई. इस मामले में अभियुक्त शंकर मिश्रा गिरफ़्तार हैं.

एयर इंडिया ने उन पर चार महीने का फ़्लाइट बैन लगाया है. विमान अमेरिका के न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहा था. पीड़ित महिला विमान के फर्स्ट क्लास में यात्रा कर रही थीं.

(bbc.com/hindi)