एयर इंडिया और महाराजा दोनों ही ‘बिकाऊ’ हैं – सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज, एक की बोली लगने जा रही है और दूसरे को इसको बेचने का प्रभार

एयर इंडिया और महाराजा दोनों ही ‘बिकाऊ’ हैं – सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज, एक की बोली लगने जा रही है और दूसरे को इसको बेचने का प्रभार


एयर इंडिया और महाराजा दोनों ही ‘बिकाऊ’ हैं – सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज, एक की बोली लगने जा रही है और दूसरे को इसको बेचने का प्रभार

नागपुर, 14 जुलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्वालियर महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराजा को ‘बिकाऊ’ बताया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि मोदी सरकार एयर इंडिया को बेचने जा रही है और महाराजा उस मंत्रालय की कमान संभाल रहे हैं। एयर इंडिया का लोगों महाराजा को बनाया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयर इंडिया दोनों ही बिकाऊ हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- एक की बोली लगने जा रही है और दूसरे को इसको बेचने का प्रभार दिया गया है।

महाराजा कांग्रेस से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी का थामे हुए हैं। इतना ही नहीं अपने साथ उन्होंने बड़े पैमाने पर कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर एक अलग ही राजनीति की बिसात बिछा दी। जिसके चलते प्रदेश की सत्ता कांग्रेस के साथ निकल कर भाजपा के दामन में जा गिरी है। लगातार शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये गये हैं। मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए महाराजा को यह पद गिफ्ट दिया है, ऐसा माना जा रहा है। 

गौरतलब हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। उनके बीजेपी में शामिल होने और मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के बाद राज्य की कमलनाथ सरकार गिर गई थी। उसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य में नई सरकार बनी थी। उस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी में अपनी अनदेखी का आरोप लगाया था। हाल ही में मोदी कैबिनेट का विस्तार किया गया है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला कैबिनेट विस्तार था। इसमें मध्य प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को पहली बार मंत्री बनाकर उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी दी गई है। इस कैबिनेट में 36 नए चेहरों के साथ कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है, जबकि 7 मंत्रियों का प्रमोशन किया गया। इसके बाद अब मोदी कैबिनेट में मंत्रियों की कुल संख्या 78 हो गई है।