यशस्वी के बाद सुंदर के विकेट पर बवाल! बुमराह ने अंपायर से पूछा सवाल

यशस्वी के बाद सुंदर के विकेट पर बवाल! बुमराह ने अंपायर से पूछा सवाल


🛑 कप्तान का गुस्सा फूटा

सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 3 जनवरी 2025 IND vs AUS 5th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम 72.2 ओवर में 185 रन पर ढेर हो गई। पहले दिन काफी एक्शन देखने को मिला। गेंद और बल्ले के बीच तो जंग हुई है, अंपायरिंग पर भी काफी हो-हल्ला मचा। विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल के बाद वॉशिंगटन सुंदर के विकेट को लेकर बवाल हुआ। रोहित शर्मा के स्थान पर कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह तो अंपायर से ही भिड़ लिए। इसका वीडियो वायरल हो रहा।


सुंदर के विकेट पर बवाल


थर्ड अंपायर जोएल विल्सन एक बार फिर खेल में आए। उन्होंने ये जांचने के लिए गेंद ग्लव्स छूकर गई है काफी देर रीप्ले देखा। लेकिन, उन्हें गेंद के ग्लव्स या बल्ले से छूकर जाने के पुख्ता सबूत नहीं मिले। इसके बाद स्निकोमीटर का सहारा लिया गया। कई बार रीप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने ये निर्णय ले लिया कि गेंद ग्लव्स को छूकर गई थी और थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर का नॉट आउट का फैसला पलटते हुए संदुर को आउट दे दिया।

थर्ड अंपायर के फैसले पर उठे सवाल


इस फैसले को सुंदर पचा नहीं पाए और काफी देर हैरान खड़े रहे। लेकिन, उनके पास पवेलियन लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। जबकि ऑन फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया था और एक बार फिर थर्ड अंपायर ने पुख्ता सबूत के बिना भारतीय बैटर को आउट दे दिया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस फैसले की आलोचना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, किसी भी सूरत में ये आउट नहीं है।
पूर्व भारतीय क्रिकेट रॉबिन उथप्पा भी इस फैसले ने नाखुश नजर आए। उन्होंने एक्स पर लिखा, मुझे खेद है, लेकिन यह एक बेकार निर्णय है!! निश्चित रूप से यह एक स्पाइक था, लेकिन साइड एंगल से गेंद और दस्ताने के बीच स्पष्ट जगह थी। इस तरह के निर्णयों में बहुत अस्पष्टता होती है। लाभ बल्लेबाज को मिलना चाहिए था।

बुमराह ऑन फील्ड अंपायर से भिड़े


इसके बाद भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और अंपायर के बीच बहस भी हुई। बुमराह इस फैसले से नाराज दिखे। स्टंप माइक पर आवाज आई कि बुमराह ने अंपायर से कहा कि मेलबर्न में भी हमारे साथ ऐसा ही हुआ था। इस तरह सुंदर की पारी 14 रन पर खत्म हो गई।