रिसाली आवास के छत का प्लास्टर गिरने के बाद यूनियन नेताओं की पहल पर प्रभावित कर्मचारी को मिला नया आवास


रिसाली आवास के छत का प्लास्टर गिरने के बाद यूनियन नेताओं की पहल पर प्रभावित कर्मचारी को मिला नया आवास

भिलाईनगर 11 अगस्त । यूनियन नेताओं के प्रयास के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के द्वारा कोकोवन कर्मचारी सुनील सिंह कुशवाहा को रूआबांधा में नया आवास आवंटित किया गया है ताकि वह सुरक्षित रूप से सपरिवार निवास कर सके।

गौरतलब हो कि कोक ओवन में कार्यरत हैं सुनील सिंह कुशवाहा के निवास क्वार्टर न.-215/C, रिसाली में  कल अचानक छत का प्लास्टर भर-भरा का नीचे गिर गया। श्री कुशवाहा बड़े ही भाग्यशाली थे कि उस समय कोई भी व्यक्ति कमरे में उपस्थित नहीं था अन्यथा गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती थी। श्री कुशवाहा ने तुरंत यूनियन नेता  संतोष कुमार पाराशर एवं प्रशांत क्षीरसागर से सम्पर्क किया तथा सहायता की मांग की। श्री पाराशर ने तुरंत मुख्य महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक (सिविल) से टेलीफोन के माध्यम से बातचीत की एवं घटना की जानकारी दी तथा उचित कार्रवाई की मांग की। नगर प्रशासन प्रबंधन ने श्री कुशवाहा के रिसाली स्थित क्वार्टर की मरम्मत के लिए सिविल विभाग के कर्मचारियों को भी भेजा दिया था । किन्तु श्री कुशवाहा ने यूनियन नेताओं से रूआबांधा के क्वार्टर न.- 161/ D की पहले मरम्मत की मांग की और बताया वह सपरिवार रुआबांधा सेक्टर में रहना चाहता है। यूनियन नेताओं ने एक बार पुनः मुख्य महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक (सिविल) से मुलाकात कर क्वार्टर न.-161/D रूआबांधा सेक्टर की मरम्मत का अनुरोध किया जिसपर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्रमिक नेता  संतोष कुमार पाराशर, प्रशांत क्षीरसागर,संजय ढोल, नरेन्द्र पांचे एवं बह्रानंद राव आदि उपस्थित थे।