सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 07 जुलाई । T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में साउथ आफ्रीका के खिलाफ रोमांचक प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर 13 साल का सूखा खत्म कर दिया है। एक ओर जहां पूरा देश जश्न मना रहा है तो दूसरी ओर दुख की बात ये है कि अब विराट और रोहित शर्मा T20 मैच खेलते नहीं दिखेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने विश्वकप में जीत के साथ फटाफट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके पीछे-पीछे रविंद्र जडेजा ने भी T20 फॉर्मेट से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया। लेकिन इस बीच खबर आ रह है कि रोहित शर्मा ने वनडे मैचों से भी संन्यास लेने का मन बना लिया है। हालांकि इस संबंध में रोहित ने अधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है।
Rohit Sharma Retirement from ODI…?
T20 से संन्यास के बाद अब ये माना जा रहा है कि रोहित शर्मा शीघ्र ही ओडीआई क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे। जानकारों की मानें तो रोहित शर्मा अपना आखिरी वनडे अगले साल यानी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेल सकते हैं। बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी। यह तय है कि रोहित इस टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे। अगर भारत यह टूर्नामेंट जीतने में सफल रहता है तो रोहित (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय फैंस को एक और बड़ा झटका दे सकते हैं।
फिटनेस और बढ़ती उम्र सबसे बड़ा रोड़ा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की उम्र फिलहाल 37 साल हो गई हैं। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक रोहित करीब 38 वर्ष के हो जाएंगे। जिसके चलते वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में खेलना रोहित के लिए उम्र आड़े आ सकती है।जिसके चलते भी रोहित शर्मा वन डे फॉर्मैट को भी अलविदा कह सकते हैं।