सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 05 अप्रैल । आईपीएल के 17 सीजन में कई बड़ी टीमों का एक्स्पोज़र अपेक्षा अनुरूप काफी ठीक नहीं रहा है। इसमें मुंबई इंडियंस भी शामिल है। यह टीम पहले तीनों मैच बुरी तरह से हार चुकी है। जब से हार्दिक पांड्या ने कमान संभाली है तब से इस टीम एकता दिखाई नहीं पड़ी। खिलाड़ी दो गुटों में बंट गए हैं। जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है। टीम में उपेक्षा का शिकार पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब टीम के दो अन्य खिलाड़ियों ने मुंबई इंडियन को अलविदा कहने का मन बना लिया है।
ये खिलाड़ी कहेंगे मुंबई इंडियन को अलविदा
MI के खेमे में कुछ भी ठीक नहीं है। इस सीजन में उसका परिणाम भी दर्शन देख चुके हैं। तीनों ही मैच टीम हार चुकी है। विगत वर्ष के आखिर में टीम के मालिकों ने पांच बार के आईपीएल चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा को नेतृत्व से हटा दिया। उनके जगह पर हार्दिक पांड्या को यह यह जिम्मेदारी दी गई। हालांकि इसके बाद टीम का बुरा हाल हो गया। बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और टीम के स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ियों ने खुलकर प्रबंधन के इस निर्णय का विरोध किया था। सूत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा के बाद अब सूर्या और बुमराह भी इस टीम को अलविदा कहने वाले हैं।
18वे सीजन में इस टीम का थामेंगे हाथ
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि अगले सीजन में रोहित शर्मा Spend इंडियंस को छोड़ देंगे। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह इस फ्रेंचाइजी की तरफ से नहीं खेलेंगे। रोहित के इस टीम को छोड़ने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सूर्या अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स और बुमराह अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की तरफ से अगले सीजन में खेल सकते हैं। अगले साल आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है। ऐसे में इनके लिए अच्छा विकल्प है।
मेगा ऑक्शन में मिलेगा मुंह मांगा प्राइस
मुंबई इंडियंस को अगले सीजन में करारा झटका लगने वाला है। टीम के कुछ बड़े खिलाड़ी इस टीम से विदा ले सकते हैं। अगले साल मेगा ऑक्शन भी आयोजित किया जाएगा। इसमें तमाम खिलाड़ी हिस्सा ले पाएंगे। ऐसे में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह भी नीलामी उतरेंगे। ये क्रिकेटर अगर ऑक्शन में उतरे तो टीमें इनपर करोड़ों रुपए की बोली लगा सकती है। तमाम क्रिकेट फैंस के लिए भी यह एक विलक्षण अनुभव रहने वाला है।


