भिलाई नगर, 6 मार्च। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को रायपुर ईडी के दफ्तर से सम्मन भेजकर 7 मार्च को कार्यालय बुलाया गया है। गौरतलब हो कि 15 दिन पहले ही विधायक देवेंद्र के सेक्टर 5 स्थित आवास और उनके भाई धर्मेंद्र यादव के हाउसिंग बोर्ड स्थित घर में ईडी ने एक साथ रेड मारी थी। ईडी टीम ने विधायक देवेंद्र यादव के घर में लगभग 17 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान बंगले के बाहर देवेंद्र समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। उसके बाद बाहर टेंट लगाकर भजन कीर्तन करने लगे थे। देवेंद्र यादव और धर्मेंद्र यादव के घर से जब लंबी पूछताछ के बाद रात में ही रवाना हो गए थे। इस दौरान विधायक का मोबाइल जब्त कर लिया गया था जो कि अब तक ईडी ने नहीं लौटाया है। अब कल विधायक को फिर से समन भेजा गया है।

ईडी समन से पूर्व देवेंद्र यादव आरोप लगा चुके हैं कि ईडी की ओर से उन्हें डराने, दबाने और फंसाने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि कभी नहीं हो सकता है और वो डरने वालों में नहीं हैं। ईडी के सहायक निदेशक निर्मल झरवाल ने विधायक को सम्मन भेजा है। इससे पूर्व 20 फरवरी और 1 मार्च को पूछताछ के लिए देवेंद्र को बुलाया गया था जिस पर विधायक ने उपस्थित हो पाने में असमर्थता जताई थी इसलिए फिर से ये सम्मन भेजा गया है।
विदित हो कि हाल ही में रायपुर में विधायक देवेंद्र यादव ने ईडी पर जब्त फोन के कांटेक्ट्स नहीं देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि एक जन प्रतिनिधि के लिए सबसे जरूरी चीज होती है उसका संपर्क। ईडी ने उनका फोन जब्त किया लेकिन कई बार कहने के बाद भी अब तक फोन के कांटैक्ट्स नहीं दे रही है। उनके मुताबिक ये सब परेशान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। विधायक का कहना है कि एक बार ईडी उन्हें बुला ले और जो पूछताछ करनी है, कर ले। इस तरह रोज-रोज बुलाने से जनता के समय का नुकसान होगा और जनता का नुकसान वो होने नहीं देंगे।