
सीजी न्यूज आनलाईन, 13 मई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने सड़क दुर्घटना में पीड़ित के अधिकार की जानकारी, मुआवजा की राशि एवं बीमा की राशि समय सीमा में उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की जानकारी तख्ती के माध्यम से सभी थानों में लगाए जाने के निर्देश आज दिए हैं।

आपको बता दें कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने जिले के समस्त राजपत्रित थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को अपने थाना/चौकी में इस तख्ती को तत्काल लगाने एवं पीड़ित का सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब हो कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने एसपी जितेन्द्र शुक्ला पूरी संजीदगी से यातायात नियमों का पालन करने लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पुलिस पेट्रोल पंप का आकस्मिक निरीक्षण किया और इस दौरान बिना हेलमेट पंप पर पेट्रोल लेने आए दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिए जाने के निर्देश पंप संचालकों को दिए हैं। इसके अतिरिक्त दुर्ग जिले में इन दिनों यातायात पुलिस के सहयोग से 21 दिन का चैलेंज नामक एक अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को हेलमेट आवश्यक रूप से पहनने और सीट बेल्ट लगाने की आदत डालने जागरूक किया जा रहा है।