🔵 पीएम रिपोर्ट बाद हुई कुटाई से टूट गया हत्यारा पति
🔵 आठ साल का बेटा है, दूसरे अजन्मे बच्चे की भी हुई मौत
रायगढ़, 27 अक्टूबर। 12 साल पहले लव मैरिज कर अपनी गर्भवती पत्नी का गला घोंट पति ने उसे सीढ़ी से नीचे धक्का दे इसे दुर्घटना का रूप देना चाहा लेकिन पीएम रिपोर्ट आने पर पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी टूट गया और हत्या सारी दास्तान कह सुनाई। आरोपी के दूसरी महिला से संबंध का विरोध करने से गुस्से में पति ने न सिर्फ उसकी बल्कि अपने दूसरे अजन्मे बच्चे को भी मार दिया।
बताया जा रहा है कि पराई औरत से संबंध रखने के खिलाफ आवाज उठाने वाली गर्भवती पत्नी का कत्ल उसके पति ने कर दिया और इसके बाद इसे हादसे का रंग देने की कोशिश की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का पर्दाफाश हो गया, जिसके बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।
धरमजय गढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनेकेला के रहने वाले किशोर पटेल (34 वर्ष) ने अपने ससुराल में पत्नी उर्मिला की मौत की खबर दी। उसने कहा कि उर्मिला पटेल (30 वर्ष) की मौत सीढ़ियों से गिरकर हो गई है। उर्मिला को 9 माह का गर्भ था और उसकी डिलीवरी इसी महीने में होनी थी। मायके वाले खबर मिलते ही बेटी के घर पहुंचे और तुरंत पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जब रिपोर्ट आई तो पता चला कि उर्मिला की मौत गला घोंटने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध था, जिसका पता पत्नी को चल गया था। वो बार-बार उस महिला से संबंध तोड़ने के लिए कहती थी इसलिए उसने पूरी प्लानिंग के साथ अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने बताया कि पहले तो उसने पत्नी का गला घोंटा और इसके बाद उसे सीढ़ी से धक्का दे दिया। इसके बाद हर जगह हल्ला कर दिया कि उसकी पत्नी की मौत सीढ़ी से गिरकर हो गई है। आरोपी के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब हो कि बनेकेला के किशोर और लैलूंगा की उर्मिला का 2010 में प्रेम विवाह हुआ था। दोनों को 8 साल का एक बेटा है और वो दूसरी बार मां बनने जा रही थी लेकिन पति ने अपनी पत्नी के साथ-साथ अजन्मे बच्चे की भी जान ले ली।