रायपुर, 26 सितंबर। राजधानी में दिल दहला देने वाली हत्या का खुलासा हुआ है जिसमें आरोपी ने बदले की नियत से युवक को मार कर उसकी आँख निकाल ली है। 27 साल के युवक की हत्या के बाद सुनसान जगह पर उसकी लाश छोड़ आरोपी भाग निकला है।

रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र की इस घटना में हाईवे पर मौजूद कार शोरूम के पिछले हिस्से की खुली जगह पर युवक की लाश पुलिस ने बरामद की है। इस जगह से गुजर रहे कुछ लोगों ने शव देखकर पुलिस को खबर दे दी थी। मरने वाले की पहचान चंदन यादव के रूप में हुई है जो कि ऑटो चालक था। सरोना के भैंसथान इलाके में अपने भाई मनीष के साथ रहने वाले चंदन के भाई ने पुलिस को बताया कि 24 सितंबर को सुबह चंदन ऑटो लेकर काम पर निकला था। रात तक वह घर नहीं लौटा और उसके मोबाइल नंबर पर उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। भाई को लगा कि वो लौट आएगा लेकिन उसकी मौत की खबर आई। पुलिस मनीष को घटनास्थल पर लेकर पहुंची। मृतक के हाथ पर बने ओम का टैटू देखकर मनीष ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह उसके भाई की लाश है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो कुछ दूरी पर एक ऑटो खड़ा नजर आया। जांच टीम में ऑटो में खून लगा देखा, अंदर कुछ डॉक्यूमेंट मिले। गाड़ी के नंबर की जांच करने पर चंदन यादव का नाम मिला। सरोना इलाके में खोजबीन के बाद इसके परिजन की जानकारी मिली। अब तक हुई जांच में यह बात सामने आई है कि किसी भारी चीज से पहले चंदन पर हमला हुआ, इसके बाद कातिल ने धारदार हथियार से उसके चेहरे की खाल उधेड़ आंखें निकाल ली ताकि उसकी पहचान ना हो सके। कपड़ों और टैटू की वजह से घर वालों ने चंदन की शिनाख्त की है। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर इतनी बेरहमी से चंदन का कत्ल करने वाला कौन है?पुलिस को आशंका है कि किसी रंजिश की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है। चंदन का विवाद किन लोगों से था इसका पता पुलिस लगा रही है।

