सीजी न्यूज ऑनलाइन 07 अक्टूबर । छ.ग. प्रदेश के एकमात्र दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर में 04 वर्षीय बी.टेक. (डेयरी टेक्नोलाॅजी) पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में राज्य कोटे के रिक्त सीटों के लिए पी.ई.टी. परीक्षा 2024 अथवा/या 12वीं कक्षा में प्राप्तांको के आधार पर प्रवेश हेतु माप-अप राउण्ड की ऑफलाइन काउंसिलिंग महाविद्यालय में 10 अक्टूबर 2024 को रखी गई है।
दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डॉक्टर एके त्रिपाठी ने बताया कि
विश्व में दूध उत्पादन की दृष्टि से हमारे भारत देश का प्रथम स्थान है। दुग्ध प्रसंस्करण की महत्ता को देखते हुए भारत शासन द्वारा श्वेतकांति का संचार, गहन डेयरी विकास कार्यक्रम, शुद्ध दुग्ध उत्पादन हेतु बुनियादी अधोसंरचनाओं का विकास, डेयरी प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्यमिता विकास, स्टार्टअप कार्यकम आदि योजनाओं द्वारा स्वरोजगारोन्मुखी व्यवस्था पर सतत रूप से कार्य किया जा रहा है। दूध एवं दुग्ध पदार्थ के प्रसंस्करण एवं संवर्धन हेतु मध्य भारत में स्थित एकमात्र दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के ऑफलाइन काउंसलिंग 10 अक्टूबर को रखी गई है। इस स्वरोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम के लिए कुछ ही सिम रिक्त रह गई है प्रथमआओ प्रथम पाओ के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों के लिए अवसर है जिसका लाभ विद्यार्थी वर्ग उठा सकता है।
उक्त काउंसिलिंग में गणित विषय ग्रुप के अलावा बायोलॉजी ग्रुप से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छ.ग. राज्य व अन्य राज्यों के अभ्यर्थीगण भी भाग ले सकते हैं। 12 वीं के आधार पर प्रवेश में छ.ग. राज्य के अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी। छ.ग. राज्य के अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की दशा में अन्य राज्यों के अभ्यार्थियों को प्रवीण्यता के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा। प्रवेश हेतु सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50ः अंक जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह न्यूनतम सीमा 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। आरक्षित श्रेणी के किसी वर्ग में पर्याप्त प्रत्याशी उपलब्ध नही होने पर रिक्त स्थानों की पूर्ति नियमानुसार परिवर्तित करके पूर्ण की जावेगी।
प्रवेश हेतु आवेदन एवं विस्तृत जानकारी लिंक http://cgkvmis.cg.nic.in एवं विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.dsvckvdurg.ac.in पर उपलब्ध है। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी हेतु 36 सिटी माल के बाजू, छोकरा नाला, जोरा के पास स्थित दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर में या मोबाइल 7000883138, 8602006313 पर संपर्क किया जा सकता है।