सेंट थॉमस महाविद्यालय में अवकाश के दिन भी जारी रहेगी प्रवेश प्रक्रिया,

सेंट थॉमस महाविद्यालय में अवकाश के दिन भी जारी रहेगी प्रवेश प्रक्रिया,


सेंट थॉमस महाविद्यालय में अवकाश के दिन भी जारी रहेगी प्रवेश प्रक्रिया,

भिलाई नगर 28 अगस्त । सेंट थॉमस मिशन भिलाई के अंतर्गत संचालित सेंट थॉमस महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न विषयों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है| हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम में 31 अगस्त 2021 तक प्रवेश दिया जाना है| गौरतलब है कि आने वाले दिन 30 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी की छुट्टी है| अतः छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इन अवकाश के दिनों में भी महाविद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा| 31 अगस्त के बाद 15 सितंबर तक कुलपति की अनुमति से प्रवेश दिया जा सकेगा| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश के लिए 25 अगस्त को दूसरी मेरिट सूची जारी की जा चुकी है| महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कुल 930 सीटें हैं जिनमें बी. कॉम. प्लेन 340, बी. कॉम. कंप्यूटर की 60, बीए की 60, पत्रकारिता की 30, बीबीए की 60, बीसीए की 30, बीएससी बायो 60, बीएससी बायोटेक 30, बीएससी कंप्यूटर 60, बीएससी इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री 30, बीएससी आईटी 30, बीएससी मैथ्स 60, बीएससी माइक्रो 30, बीएससी जूलोजी की 30 सीटें हैं|