हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में तीन नये काॅलेजों हेतु एडमीशन पोर्टल 23 तक रहेगा खुला, पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा अक्टूबर में

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में तीन नये काॅलेजों हेतु एडमीशन पोर्टल 23  तक रहेगा खुला,  पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा अक्टूबर में


हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में तीन नये काॅलेजों हेतु एडमीशन पोर्टल 23  तक रहेगा खुला,  पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा अक्टूबर में

दुर्ग 21 अगस्त । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में स्नातक स्तर पर प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त को समाप्त हो गई है। अंतिम तिथि तक ऑनलाइन रूप से विश्वविद्यालय के पोर्टल पर कुल 1 लाख 3 हजार 345 आवेदन प्राप्त हुए  है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय,  के अंतर्गत आने वाले 141 शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों हेतु 1 लाख 119 विद्यार्थियों ने अपने आवेदनों का सत्यापन किया है। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार खोले गये तीन नये शासकीय महाविद्यालयों कुम्हारी, निकुम तथा रानीतराई हेतु प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों हेतु प्रवेश पोर्टल 23 अगस्त 2021 तक खुला रहेगा क्योंकि इन महाविद्यालयों हेतु पोर्टल 13 अगस्त से प्रारंभ किया गया था। अतः विद्यार्थियों की सुविधा हेतु विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने यह निर्देश दिया हैं।कुलसचिव, डाॅ. सी. एल. देवांगन ने बताया कि समस्त महाविद्यालयों ने अपने-अपने पोर्टल पर प्रवेश हेतु प्राप्त विद्यार्थियों की सूची प्राप्त कर ली हैं। तथा शासन के नियमानुसार अधिभार एवं गुणानुक्रम के अनुसार प्रवेश हेतु प्रावीण्यता सूची तैयार की जा रही हैं। स्नातकोत्तर स्तर पर एम.काॅम. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु विद्यार्थी 28 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन रूप से आवेदन कर सकते हैं। इस बीच विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षाओं के कुल 51 परीक्षा परिणामों में से 30 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं। पी-एच.डी. कोर्स वर्क की परीक्षा अक्टूबर माह के तृतीय सप्ताह में प्रस्तावित हैं।