मुख्य बाजार में 47 निर्माणाधीन दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, विधायक सहित व्यापारियों का विरोध

मुख्य बाजार में 47 निर्माणाधीन दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, विधायक सहित व्यापारियों का विरोध


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 12 जुलाई । गुरूर नगर में व्यापारियों के निर्माणाधीन दुकानों में प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। बाजार के समीप 47 निर्माणाधीन दुकानों को सुबह बुलडोजर से ढहाया गया । पिछले कई सालो से यहां पर व्यापारी कच्चे दुकानों में अपना व्यापार कर रहे थे। अब इन दुकानों को व्यापारियों द्वारा पक्का निर्माण किया जा रहा था। अवैध कब्जा बताकर निर्माणाधीन दुकान के खिलाफ प्रशासन ने यह कार्यवाही की।

इसके पहले व्यापारियों को नोटिस भी दिया गया था। व्यापारी कल ही मामले को लेकर विरोध पर बैठे थे। प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सुबह ही कार्यवाही की। नगर पंचायत गुरुर बाजार के इस मामला को लेकर विधायक सहित व्यपारी वर्ग कार्यवाही का विरोध कर रहा है। परंतु जिला प्रशासन के द्वारा इस विरोध को अनदेखा करते हुए आज कार्रवाई की गई। प्रशासन की ओर से निर्माणाधीन दुकानों को अतिक्रमण बताया गया है।