नई दिल्ली, 27 सितंबर। शेयर बाजार में गिरावट से अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को तगड़ा झटका लगा है। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 56 हजार 262 करोड़ रुपये (6.91 अरब डॉलर) की गिरावट आई और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस गिरावट से उनकी नेटवर्थ 135 अरब डॉलर रह गई और वह ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस से नीचे खिसक गए हैं। बेजोस की नेटवर्थ में सोमवार को 1.36 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और वह 138 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 245 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
गौरतलब हो कि सोमवार को अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 2.29 फीसदी गिरावट आई। अडानी ट्रांसमिशन में 5.65 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 4.76 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 4.83 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 5.48 फीसदी, अडानी पावर में 4.95 फीसदी और अडानी विल्मर में 5 फीसदी गिरावट आई है। इस साल अडानी की नेटवर्थ 58.5 अरब डॉलर बढ़ी है जबकि बेजोस की नेटवर्थ में 54.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है। अडानी हाल में बेजोस को पछाड़कर अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे थे लेकिन बेजोस एक बार फिर आगे हो गए हैं। इस बीच देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।
विदित हो कि सोमवार को रिलायंस के शेयरों में 2.54 फीसदी की गिरावट आई, इससे अंबानी की नेटवर्थ में 2.83 अरब डॉलर की गिरावट आई और वह 82.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर फिसल गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 7.60 अरब डॉलर की गिरावट आई है। अंबानी एक समय दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए थे।
अडानी ने एक दिन में गंवाए 56 हजार 262 करोड़ रुपये, अमीरों की लिस्ट में अब तीसरे स्थान पर, अंबानी टॉप 10 से बाहर