*एक्ट्रेस वीना सेंड्रे बनीं किसान कल्याण संघ की स्टार प्रचारक*

*एक्ट्रेस वीना सेंड्रे बनीं किसान कल्याण संघ की स्टार प्रचारक*


एक्ट्रेस वीना सेंड्रे बनीं किसान कल्याण संघ की स्टार प्रचारक

रायपुर 19 जनवरी । किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ‌व छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव ने एक्ट्रेस वीना सेंड्रे को स्टार प्रचारक नियुक्त किया है। मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव ने वीना सेंड्रे को नियुक्ति पत्र सौंपा और स्टार प्रचारक बनने पर बधाई भी दी।

स्टार प्रचारक बनने पर एक्ट्रेस वीना सेंड्रे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे देश के अन्नदाताओं पर हमेशा से गर्व रहा है। उनके प्रति सम्मान की भावना रही है। आज किसान कल्याण संघ द्वारा स्टार प्रचारक के तौर पर जो दायित्व दिया गया है यह मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मैं इस दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगी। साथ ही उन्होंने इस दायित्व के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव का आभार व्यक्त किया।

 बता दें कि वीना सेंड्रे , मिस इंटरनेशनल क्वीन, मिस इंडिया ट्रांस्क्वीन मिस सेंट्रल इंडिया छत्तीसगढ़ ऑफिशियल मॉडल ऑफ छत्तीसगढ़ टूरिज्म भी हैं। हाल ही में उनकी फिल्म प्रेम युद्ध को छत्तीसगढ़ में दर्शकों ने खूब सराहा है।