नो पार्किंग जोन में बस खड़ी करने पर पायल बस संचालक के खिलाफ कार्यवाही

नो पार्किंग जोन में बस खड़ी करने पर पायल बस संचालक के खिलाफ कार्यवाही


🛑 6 बसों का काटा गया ऑनलाइन चालान

दुर्ग, 26 अप्रैल । पायल बस संचालक द्वारा सड़क में बाधा उत्पन्न कर बसों की साफ /सफाई किए जाने पर कार्यवाही की गई। सड़क पर खड़ी 6 बसों पर नो पार्किंग धारा के तहत ऑनलाइन चालानी कार्यवाही की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग विजय अग्रवाल द्वारा सड़क में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने दिए गए निर्देश दिए गए थे। इसी के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ) सुश्री ऋचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात सदानंद विन्दयराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा विगत दिनों पूर्व दुर्ग जिले के प्रमुख बस संचालकों की मीटिंग लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए थे। जिसमें सड़क पर वाहन खड़ा ना करने, सर्विस रोड पर वाहन ना चलाने , ड्राइवर एवं कंडक्टर द्वारा किसी प्रकार की नशीली पदार्थ का सेवन ना करने, क्षमता से अधिक सवारी न बैठने एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए थे। साथ यातायात दुर्ग जोन प्रभारी निरीक्षक पी डी चंद्रा द्वारा सड़क में वाहन खड़े करने वालों को नोटिस जारी किया गया था।
ऐसे वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। दिए गए समझाइए एवं नोटिस के बावजूद भी पायल बस संचालक द्वारा सड़क पर ही वाहन खड़ी कर साफ सफाई/ कार्य एवं पार्किंग किया गया था। जिस पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सभी 06 वाहनों पर नो पार्किंग धाराओं के तहत ऑनलाइन चालान किया गया। यह कार्रवाई भविष्य में निरंतर जारी रहेगा। ऐसे बस संचालकों से आग्रह है कि सड़क पर वाहन खड़ा ना करें अपने डिपो के अंदर ही वहां खड़ा करें। और शहर की यातायात व्यवस्था को सरल सुगम सुरक्षित बनाने में सहयोग प्रदान करें।