भिलाईनगर, 12 सितंबर। रेलवे प्रशासन ने नेशनल हाइवे से रेलवे स्टेशन कुम्हारी जाने वाले मार्ग पर स्थित अवैध कब्जाधारियों पर कल कार्रवाई की गई। कब्जाधारी लगभग 50 वर्षों से अतिक्रमण कर सड़क के दोनों ओर बसे हुए थे। इस कार्रवाई में रेलवे प्रशासन के उच्च अधिकारियों के अलावा भिलाई-3 तहसीलदार, नगर पालिका कुम्हारी के राजस्व निरीक्षक, आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के जवान मौजूद रहे।
रेलवे स्टेशन रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए बीते कई वर्षों से इन कब्जाधारियों को रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिस दिया गया। नोटिस के बावजूद कब्जाधारियों ने कब्जा नहीं हटाने पर रेलवे प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जगह को खाली कराया गया। कुम्हारी से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर करीब 31 कब्जाधारियों को कई बार नोटिस दिया गया था, उसके बावजूद कब्जा नहीं हटाने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।
रेलवे के असिस्टेंट डिविजन इंजीनियर एडीईएन असाटी ने बताया कि कुम्हारी रेलवे स्टेशन मार्ग पर काफी समय से कब्जा किए हुए थे। रेलवे को इन कब्जाधारियों से काफी परेशानी हो रही थी। इस कब्जा के खिलाफ लोगों ने शिकायत भी की थी। जिसके बाद नोटिस देकर जगह खाली करने को कहा गया था, लेकिन नोटिस के बावजूद जगह खाली नहीं करने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है।