Durg में सामाजिक बैठक के दौरान युवतियों ने किया एसिड अटैक, तीन व्यक्ति घायल

Durg में सामाजिक बैठक के दौरान युवतियों ने किया एसिड अटैक, तीन व्यक्ति घायल


🔴आरोपी व हमलावर 5 युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज

दुर्ग 02 दिसंबर। थाना सिटी कोतवाली दुर्ग के क्षेत्र अंतर्गत सिद्धार्थ नगर दुर्ग में सामाजिक बैठक के दौरान आरोपी अधेड़ एवं उसकी पांच सहयोगी युवतियों नुकीले हथियार से हमला करते हुए एसिड अटैक किया गया। इस एसिड अटैक के हमले में सामाजिक बैठक में बैठे तीन लोग चपेट में आए। रिपोर्ट पर से सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी एवं हमलावर पांच युवतियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक प्रार्थी हरिशंकर मनहरे पिता स्व. लखन लाल उम्र 45  साल सिद्धार्थ नगर दुर्ग का रहने वाला है। उसी के मोहल्ले मे रहने वाला संजोग सूर्या एवं सहयोगी 5 युवतियां अनैतिक कार्य करने मे लिप्त होने की शिकायत पर उन्हे सम्पूर्ण सामाजिक रूप से समझाईश दिया गया था। फिर भी अपनी आदत से बाज नही आने से समाज के द्वारा 1 दिसंबर को शाम 07.00 बजे काली मंदिर प्रागण पर सामाजिक बैठक इसी विषय को लेकर आयोजित की गई। समाज द्वारा संजोग सूर्या को बुलाकर समझाईश देने का प्रयास किया जा रहा था। परंतु संजोग सूर्या व उसकी सहयोगी युवतियो के साथ एक राय होकर अश्लील गालिया देने लगे। सामाजिक बैठक मे आये लोगो को हाथ मुक्के नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। उसके बाद एसिड से अटैक कर कुरूप करने की कोशिश की गई । मारपीट व एसिड फेकने से हरिशंकर के पेट मे सिर के पीछे तरफ चोट आया हैं निलेश साण्डेकर के दाहिने आंख व सोनी कुण्डे के बाये आंख मे जलन व दर्द हो रहा था। घटना को मोहल्ले के अमन मनहरे, रिक्की समुन्द्रे, अश्वनी खाण्डेकर, जयनम व नीलू माखेर अन्य देखे सुने व बीच बचाव किये है। हरिशंकर मन हरे द्वारा कल देर रात की गई रिपोर्ट पर से सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 0612/25 के तहत आरोपी
संजोग सूर्या तथा पांच सहयोगी युवतियो के खिलाफ धारा 296, 351(3), 115(2), 191(2), 124(2),133 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।