भिलाई नगर 17 जनवरी । दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के द्वारा रिश्वत लेकर आरोपी को मुचलके पर छोड़े जाने के कारण दोषी पाए जाने पर पुरानी भिलाई थाने के प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
आपको बता दे की प्रधान आरक्षक क्रमांक-1529 एवन बंछोर, थाना पुरानी भिलाई के द्वारा अपराध क्र.06/2025 धारा 296,151 (2), 115 (2) बीएनएस के प्रकरण में आरोपी सुरेश पटेल, निवासी गांधीनगर, पुरानी भिलाई से जमानत मुचलके पर छोड़ने के एवज में रकम की मॉग कर संदिग्ध आचरण प्रदर्शित किए जाने के कृत्य के लिए एवन बंछोर, थाना पुरानी भिलाई को 16 जनवरी को निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध कर दिया गया है । निलंबन अवधि में प्रधान आरक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।