दुर्ग 17 जुलाई । अवैध शराब के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाही जारी है। घेरा-बंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 40 पौवा देशी शोले मसाला मदिरा जप्त की गई है।
अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा मैं बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत सूचना मिली की नयापारा व महमरा जाने मोड नदी रोड के पास दुर्ग में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब अपने पास रखकर बेच रहा है, कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर मौके पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा पूछताछ करने पर अपना नाम देवेन्द्र ढीमर पिता तिहारु राम ढीमर उम्र 26 साल साकिन ढीमर पारा वार्ड क्रमांक 33 दुर्ग बताया जिसके कब्जे से देशी शोले मशाला देशी मदिरा 40 पौव्वा प्रत्येक में 180-180 एमएल क्षमता वाली काँच की शीशी में देशी शोले मशाला देशी मदिरा जैसा तरल द्रव्य भरा हुआ कुल 7.200 बल्क लीटर कीमती करीब 4400 रूपये को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 382/2024, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, प्र.आर. योगेश चंद्राकर, आरक्षक उत्कर्ष सिंह, प्रशांत पाटनकर विशेष योगदान रहा।