मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए भट्टी पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी 150 पौव्वा अंग्रेजी शराब जप्त

मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए भट्टी पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी 150 पौव्वा अंग्रेजी शराब जप्त


मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए भट्टी पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी 150 पौव्वा अंग्रेजी शराब जप्त

भिलाई नगर 21 अगस्त भट्टी पुलिस के द्वारा चार पहिया वाहन में अवैध शराब की तस्करी कर रहे आरोपी को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 150 पौव्वा अंग्रेजी शराब जप्त की गई है । वाहन सहित शराब की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है शराब मध्य प्रदेश राज्य की बताई गई है । आरोपी को गिरफ्तार कर भट्टी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने बताया कि वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने लगातार क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था कि कल रात को टाउन भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि जेपी चौक तरफ से एक नीले रंग की वाहन में अवैध रूप से शराब बेंचने के लिए सेक्टर 01 गैरेज रोड पावर

हाउस की तरफ आ रहा है कि सूचना पर घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा गया एवं वाहन में बैठे व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया जो अपना नाम डी गोपी बताया पूछताछ एवं तलाशी

लेने पर वाहन से मध्य प्रदेश निर्मित गोवा अंग्रेजी शराब 150 पौव्वा कीमती 19500रू. को बरामद किया गया है । उक्त अवैध शराब के संबंध में आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से आरोपी  डी गोपी पिता डी जोसेफ उम्र 33 साल निवासी , सड़क 15-बी, ब्लाक 10, रूम 10 भिलाई के खिलाफ धारा 34(2 ) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भट्टी भूषण एक्का, प्रधान आरक्षक विरेन्द्र मिश्रा, आर मुरली सोनी, राजेन्द्र बंसोड़, शैलेष यादव, हीरालाल देशमुख, विरेन्द्र महानंद, सुरेश नायडू, रोहन दुबे, रवि यादव, रविन्द्र बंजारे की उल्लेखनिय भूमिका रही।