ACCU दुर्ग द्वारा गुम हुए 201 मोबाइल किए रिकवर, स्वामियों को किया जा रहा वितरण

ACCU दुर्ग द्वारा गुम हुए 201 मोबाइल किए रिकवर, स्वामियों को किया जा रहा वितरण


🔴IMEI नंबर मिलान के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड

भिलाई नगर 12 अक्टूबर। ACCU दुर्ग द्वारा 201 नग गुम मोबाईल रिकवर किए गए। इन मोबाइलों को आज उनके ऑनर को एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल द्वारा सुपुर्द किया गया। रिकवर किए गए मोबाइलों की कीमत करीब 41 लाख रूपये का बताई गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिले में लगातार मोबाईल गुमने की रिपोर्ट प्रार्थियो द्वारा थानो में दर्ज कराई जा रही है। जिससे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने गुम मोबाईलो की पतासाजी कर प्रार्थियो के सुपुर्द करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे। एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं थाने की टीम को गुम हुये मोबाईलों को खोजकर संबंधित मोबाईल स्वामियों को वितरण करने हेतु लगाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार वर्ष 2024-2025 के गुमे हुये मोबाईलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चला कर मेहनत एवं अथक परिश्रम से एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम द्वारा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 201 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईलों जुमला कीमती तकरीबन 41 लाख रूपये का बरामद किया गया।

जिसे संबंधित आवेदकों को विधिवत वितरण किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया एकाउन्ट (फेसबुक, इन्सटाग्राम, ट्वीटर) पर बरामद मोबाईल के IMEI नंबरों की लिस्ट अपलोड की जायेगी। जिससे मिलान कर संबंधित मोबाईल स्वामी एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट कार्यालय सेक्टर 3 से अपना मोबाईल प्राप्त कर सकते हैं।