पिकनिक मना लौट रहे भिलाई के युवकों का एक्सीडेंट, छः घायलों में एक की मौत, कैम्प-2 में पसरा मातम, दो की हालत चिंताजनक

पिकनिक मना लौट रहे भिलाई के युवकों का एक्सीडेंट, छः घायलों में एक की मौत, कैम्प-2 में पसरा मातम, दो की हालत चिंताजनक


पिकनिक मना लौट रहे भिलाई के युवकों का एक्सीडेंट, छः घायलों में एक की मौत, कैम्प-2 में पसरा मातम, दो की हालत चिंताजनक 

भिलाई नगर, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस को कैंप-2 भिलाई निवासी 6 युवकों का पिकनिक से लौटते समय अभनपुर में एक्सीडेंट हो गया। सभी दोस्त पिकनिक मनाने गरियाबंद गए हुए थे और लौटते समय इनकी कार अभनपुर में दुर्घटनाग्रसत हो गई। हादसे में एक युवक मौत हो गई और पांच युवकों का रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार कैंप दो शारदा पारा निवासी नीरज बरनवाल (23 वर्ष), आकाश चौधरी (23 वर्ष), विनोद कुमार (22 वर्ष), विश्वकर्मा गोड़ (24 वर्ष), भागवत (23 वर्ष) और पवन मांझी (24 वर्ष) कार में 15 अगस्त को पिकनिक मनाने गरियाबंद निकले थे। यह कार आकाश चौधरी की है। गरियाबंद पहुंचने के बाद सभी ने काफी मस्ती की और शाम को वहां से सभी लौट रहे थे तभी शाम 6 बजे के आसपास पाटन-अभनपुर रोड पर एक्सीडेंट हुआ जिसमें इनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार सभी को गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर अभनपुर पुलिस पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। हादसे में घायल नीरज बरनवाल की इलाज के दौरान  अस्पताल में मौत हो गई है। नीरज को आरोग्य सेतु हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया था। आकाश चौधरी व भागवत की हालत गंभीर बताई जा रही है। आकाश का इलाज गहन चिकित्सा इकाई में किया जा रहा है। हादसे की सूचना के बाद शारदा पारा कैंप-2 में युवक के घर पर मातम छा गया है।