महिला थाना प्रभारी ₹20000 की रिश्वत लेते हुई ट्रैप, एसीबी की टीम ने पकड़ा, एफआईआर करने के नाम पर पीड़िता से मांगे थे रुपए

महिला थाना प्रभारी ₹20000 की रिश्वत लेते हुई ट्रैप, एसीबी की टीम ने पकड़ा, एफआईआर करने के नाम पर पीड़िता से मांगे थे रुपए


सीजी न्यूज ऑनलाइन 05 जुलाई । रायपुर महिला थाना की महिला इंस्पेक्टर को एसीबी ने घूस लेते पकड़ा है। शुक्रवार शाम महिला अफसर को टीम ने नगद रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। दहेज की शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के एवज में थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने रिश्वत मांगी थी।

मामला रायपुर के महिला थाने का है। इस थाने की प्रभारी वेदवती दरियो एसीबी की कार्रवाई में ट्रैप हो गईं। वे 20 हजार रुपए लेकर थाने में बैठी थीं, तभी एंटी करप्शन ब्यूरो के अफसरों ने उसे पकड़ लिया। अब महिला अफसर से टीम पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक महिला थाने में लोधीपारा की रहने वाली एक महिला आई। पति से तंग आकर महिला ने थाने की प्रभारी वेदवती से कार्रवाई करने और एफआईआर दर्ज करने को कहा। महिला इंस्पेक्टर ने 50 हजार रुपए की मांग कर दी। मिन्नतें करने के बाद वो 35 हजार में केस दर्ज करने को राजी हुईं थी।

इसके बाद शिकायतकर्ता महिला ने एसीबी दफ्तर जाकर सारी बात अधिकारियों को बता दी। शुक्रवार सुबह महिला वापस थाने पहुंची लेकिन थाने में भीड़ ज्यादा होने के कारण थाना प्रभारी दरियो ने उन्हें वापस लौटा दिया। एसीबी की टीम लगातार पीड़िता के साथ मौजूद थी।
इसके बाद पीड़िता शाम को फिर थाने पहुंचीं। जब पीड़िता ने थाने के अंदर थाना प्रभारी को 20 हजार रुपए दिए तब बाहर एसीबी की टीम मौजूद थी। महिला ने इंस्पेक्टर को पैसे देने के बाद एसीबी के अधिकारियों को इशारा किया। पैसे लेकर दरियो ने अपने जेब में रखे ही थे कि एसीबी के अधिकारी आ गए। एक केमिकल दरियो के हाथ में लगाया गया जिससे दरियो के हाथ में कलर आ गया।