भिलाई नगर 6 दिसंबर। 16वीं छत्तीसगढ़ स्टेट सीनियर पुरुष एवं सीनियर महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप जो कि हाउसिंग बोर्ड के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित की गई। जिसमें अभिनव नंदी ने 85 से 90 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
अभिनव ने शुरुआत से ही आक्रामक प्रदर्शन करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम से खेल रहे ओम मिश्रा को नॉकआउट मारा। जिसके बाद रेफरी आरएससी करार दिया, और अभिनव को विजयी घोषित किया।
बता दें कि 27 वर्षीय अभिनव बॉक्सिंग में नेशनल मेडलिस्ट आशीष नंदी के पुत्र है। अब तक 4 नेशनल खेला है। जिसमें दो मेडल लिए है। स्टेट चैंपियशिप में 7 बार हिस्सा लिया। जिनमें 6 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था।
अभिनव ने बताया कि उसने बचपन से अपने पिता को बॉक्सिंग करते देखा, उसके पिता ही उसके प्रेरणास्त्रोत है और उन्हीं की ट्रेनिंग से आज उसने इस मुकाम को हासिल किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रिकेश सेन थे। कार्यक्रम छत्तीसगढ़ स्टेट बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. राजेंद्रन, जनरल सेक्रेटरी सी एम ठाकुर एवं सेक्टर 1 स्टार बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष बीरेंद्र यादव और कमेटी मेंबर प्रदीप राय, बैनर्जी दादा, लालमन यादव के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।