लागोस बैड्मिंटन क्लासिक में दुर्ग की Aakarshi कश्यप को रजत पदक

लागोस बैड्मिंटन क्लासिक में दुर्ग की Aakarshi कश्यप को रजत पदक


दुर्ग, 31 अगस्त। भारत की अंतरराष्ट्रीय बैड्मिंटन खिलाड़ी (Aakarshi) कश्यप ने नाइजीरिया के लागोस बैड्मिंटन क्लासिक चैलेंज टूर्नामेंट (27 से 30 अगस्त) में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता।

क्वार्टर फ़ाइनल में Aakarshi ने कोरिया की गा उन पार्क को तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में पराजित किया। स्कोर रहा 19-21, 21-17, 21-13।
सेमीफ़ाइनल में उन्होंने इंडोनेशिया की उस खिलाड़ी को सीधे सेटों में 21-19, 21-17 से हराया, जिससे वह कैमरून में पिछली बार हार चुकी थीं।

हालाँकि, लगातार दो दिनों में चार कठिन मैच खेलने से थकान के कारण आकर्षि फाइनल में लय बरकरार नहीं रख पाईं और भारत की ही खिलाड़ी श्रेय्या से 17-21, 17-21 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

टूर्नामेंट के बाद Aakarshi ने छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों का आभार जताया। उन्होंने एनटीपीसी कोरबा को प्रायोजक तथा हीरा ग्रुप को आर्थिक सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया।
Aakarshi अब सितंबर के दूसरे सप्ताह में होने वाले वियतनाम ओपन में हिस्सा लेंगी।