भिलाई नगर 03 मई । भिलाई की 15 वर्षीय आद्या पांडे ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य (भरतनाट्यम) मे अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता “अंतरंग उत्सव 2025” में अपने वर्ग (वरिष्ठ) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय नर्तक संघ (AIDA) द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समर्थित अभिभाव कला अकादमी के सहयोग से आयोजित की गई थी। जिसमे पूरे देश से विभिन्न कलाकार अपनी अपनी कला की प्रस्तुति दिये ।

23 अप्रैल को मुंबई में “भारत रत्न गान सम्राज्ञी” लता मंगेशकर नाट्यगृह सभागृह” मुंबई मे आद्या पांडे ने अपने वर्ग (वरिष्ठ)मे प्रथम स्थान प्राप्त किया । ये उनका 24वां अखिल भारतीय स्तर का पुरस्कार है , साथ ही एक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार और “CCRT (सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र, भारत सरकार) द्वारा छात्रवृत्ति जैसी उपलब्धि हासिल है। अलंकरण जैसे “नृत्य मंजरी, नृत्य प्रतिभा, नृत्य श्रेष्ठ और नृत्य भारत सम्मान-2025” से भी सम्मानित हो चुकी हैं ।
24 राष्ट्रीय स्तर एवं 1 अंतराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित आद्या पांडे डी.पी.एस रिसाली की कक्षा 10 वीं की छात्रा हैं ।”आद्या पांडे” जो की शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम मे अपनी प्रतिभा से भिलाई का नाम कई बार रोशन किया।

भरतनाट्यम की शिक्षा अपने गुरु नृत्य चूडामानी से अलंकृत डॉ.जी.रतीश बाबू से प्राप्त कर रही, जिन्हें हाल ही में CCRT (सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र, भारत सरकार) द्वारा वरिष्ठ फेलोशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
इनकी संस्था का नाम नृत्यति कलाछेत्रम है. इनके पिता दिनेश पांडे भिलाई इस्पात सयंत्र के मरचेंट मिल मे कार्यरत हैं