ग्राम समोदा का युवक डूबा शिवनाथ नदी में, एसडीआरएफ दुर्ग ने किया रेस्क्यू

ग्राम समोदा का युवक डूबा शिवनाथ नदी में, एसडीआरएफ दुर्ग ने किया रेस्क्यू


दुर्ग 10 अगस्त। पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवनाथ नदी दुर्ग में डूबने से युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने रेस्क्यू के बाद शव को बाहर निकाला।

जिला सेनानी एवं एसडीआरएफ दुर्ग संभाग प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कल 9 अगस्त को कंट्रोल रूम दुर्ग को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सिरसा थाना क्षेत्र पुलगांव चौकी जेवरा सिरसा जिला दुर्ग के शिवनाथ नदी में युवक डूब गया है।
SDRF की टीम को रवाना किया गया। घटनास्थल पहुंचकर एसडीआरएफ जवान इंद्रपाल यादव द्वारा डीप डाइविंग कर युवक के शव को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक साहिल देशमुख पिता सतीश देशमुख उम्र 22 वर्ष ग्राम समोदा थाना पुलगांव चौकी जेवरा सिरसा का रहने वाला था।