🔴श्री बाहुबली ब्रोकरेज फर्म संचालक के खिलाफ पाटन थाने में मामला दर्ज
दुर्ग, 18 नवंबर। पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तर्रीघाट का युवक ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करते हुए 31 लाख 50 हजार रुपए ठगी का शिकार हुआ। कल देर रात की गई रिपोर्ट पर से पाटन पुलिस के द्वारा अंकुश सुरेश जैन नामक आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पाटन पुलिस ने बताया कि खिलेश्वर सिन्हा पिता गजाधर प्रसाद सिन्हा 34 वर्ष ग्राम तर्रीघाट में रहता है। खेती और शेयर मार्केट में निवेश का काम करता है I यूट्यूब के माध्यम से जानकारी एकत्र कर 918 अगस्त 2025 को 47 SBSBL कम्युनिटी नामक व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ा । जिसमे लाभ देने वाले स्टॉक खरीदने के लिए सुझाव दिया जाता था, इस व्हाट्सअप ग्रुप के एडमिन अंकुश सुरेश जैन ने खिलेश्वर को श्री बाहुबली ब्रोकरेज फर्म नामक एप से ट्रेडिंग करने का सुझाव दिया तब खिलेश्वर ने उक्त एप के माध्यम से ट्रेडिंग करने लगा और 16 सितंबर से 25 सितंबर 2025 के मध्य लगभग 31 लाख 50 हजार रूपये शेयर मार्केट में लगाया और जब खिलेश्वर ने पैसा निकलना चाह तब पैसा नहीं निकल रहा था।
इस पर खिलेश्वर के द्वारा अंकुश सुरेश जैन से उसके मोबाइल नंबर से संपर्क किया तब अंकुश सुरेश जैन ने खिलेश्वर को कहा कि प्रॉफिट कॉम्पीटीशन चल रहा है इसलिए नहीं निकल रहा है। अंकुश के द्वारा और इन्वेस्ट करने की सलाह दी। खिलेश्वर का पैसा निकालने का हर प्रयास असफल हुआ तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाघड़ी हुई है। व्हाट्सअप ग्रुप के एडमिन अंकुश सुरेश जैन ने मोबाइल में श्री बाहुबली ब्रोकरेज फर्म नामक फर्जी एप इंस्टाल कराकर 31 लाख 50 हजार रूपये का धोखाघड़ी किया है। जिसकी शिकायत साइबर पुलिस पोर्टल एवं थाना पाटन में की गई। पाटन पुलिस के द्वारा कल रात को खिलेश्वर सिन्हा की शिकायत पर से अपराध क्रमांक 0266/25 के तहत श्री बाहुबली ब्रोकरेज फर्म का संचालक अंकुश सुरेश जैन व अन्य के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 318(4)-BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


