🔴 मुंबई के आरोपी के खिलाफ खुर्सीपार थाने में मामला दर्ज
भिलाई नगर 17 अगस्त। मर्चेंट नेवी में नौकरी लगने के नाम पर भिलाई के युवक से मुंबई के आरोपी ने डेढ़ लाख रुपए वसूल लिये। समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर रुपए वापसी के लिए युवक के पिता ने तगादा किया। रुपए वापस नहीं करने पर आरोपी के खिलाफ खुर्सीपार थाने में अपराध दर्ज कराया।
खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि मो. मैनुददीन 58 वर्ष आत्मज मो. हनीफ निवासी सडक नं0 10 जोन-3 खुर्सीपार वार्ड 48 भिलाई में रहता है। पुत्र शहबाज अहमद ने बनारस से नेवी का कोर्स किया हैं वर्तमान में मुम्बई में रहता है। पहले शाहबाज बिस्मिल्लाह गेस्ट हाउस पता 15 मास्टर बिल्डिंग कन्डेल स्ट्रीट नियर अब्दुल रहमान साह बाबा दरगाह बाबा गाली मुम्बई 9 में किराया पर रूका हुआ था जहां गेस्ट हाउस का मालिक नदीम फेजल उर्फ मोह0 अनसारी से जान पहचान हो जाने पर माह मई में 2025 में नदीम फेजल ने पुत्र शाहबाज को कहा कि मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवा दूंगा। इसके एवज में तुम्हें 3,00,000 अक्षरी तीन लाख रूपये लगेंगा। इस संबंध में अपने पिता जी से बात कर लो कहने पर नदीम फेजल ने अपने से बात करते हुए 3,00,000 रूपये की मांग किया। उनकी बातो पर विश्वास करते हुए प्रार्थी के द्वारा सेक्टर 06 भिलाई स्थिर केनरा बैंक जाकर 25 मई 2025 को 1,30,000 रूपये एवं 26 में 2025 को 20,000 रूपये कुल 1,50,000 रूपये अक्षरी एक लाख पचास हजार रूपये नगद नदीम फेजल के खाते में जमा किया। उनके द्वारा 01 माह में नौकारी लगाने का आश्वासन दिया था। किन्तु 02 माह बीत जाने के बाद भी नौकारी नहीं लगाया। प्रार्थी के द्वारा मोबाइल पर कई बार सम्पर्क कर नदीम फेजल से पैसा वापस मांग किया तो आज कल दूंगा कहकर टालता रहा। अब वह अपना मोबाइल बंद कर दिया हैं। नदीम फेजल उर्फ मोह0 अनसारी आत्मज फेजुल हक पता 90 मोदी स्ट्रीट प्रथम तल 9/11 कारची वाला बिल्डिंग मोहम्मद सुकर मार्ग कावा खाना मजिस्द के पास मदेश्वर मुम्बई के रहने वाले ने बेटे को नौकारी लगाने के नाम से 1,50,000 रूपये लेकर धोखाधडी किया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर से खुर्सीपार पुलिस के द्वारा आरोपी नदीम फेजल निवासी मुंबई के खिलाफ नदीम फैजल उर्फ मो0 अनसारी 318(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।