सीजी न्यूज ऑनलाइन 30 अक्टूबर । रायपुर के रेलवे स्टेशन पर दो नाबालिगों ने मिलकर चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी। आरोपियों में एक लड़की भी शामिल है। युवक के गले और सीने पर वार किया गया है। इनके बीच पैसों को लेकर पुराना विवाद था, जिसे लेकर हत्या की गई है। वहीं वारदात के बाद आधे घंटे तक जमीन पर पड़ा युवक दर्द से तड़पता रहा। इसके बाद जीआरपी घटनास्थल पहुंची।
जीआरपी थाना प्रभारी जी एस राजपूत ने बताया कि घटना रात्रि 9:00 बजे की है। प्लेटफार्म नंबर एक के एटीएम के पास कुछ लोगों के मध्य विवाद की सूचना मिली थी जीआरपी ने मौका स्थल पर जाकर देखा तो लहूलुहान अवस्था में एक युवक जमीन पर पड़ा था। घायल युवक रोमत जांगड़े उर्फ सलमान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि रिजर्वेशन बिल्डिंग की ओर से एक नाबालिग युवक और किशोरी सलमान के पीछे दौड़ते हुए आए। फिर दोनों सलमान के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। तभी उन्होंने धक्का मुक्की करके मारपीट शुरू कर दी।
सलमान ने जब दोनों को रोकने की कोशिश की तो किशोरी और युवक ने चाकू निकाल लिया। दोनों ने सलमान के जांघ और पेट पर वार किया। इसके बाद उन्होंने सलमान का गला रेत दिया। गले पर चाकू पड़ते ही तेजी से खून बहने लगा और सलमान जमीन पर गिर गया। फिलहाल जीआरपी द्वारा अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।


