,
🛑दूसरे दिन धमधा पुलिस ने परिजनों को दी जानकारी
दुर्ग, 10 जून । धमधा बेमेतरा रोड पर ट्रक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ताम्रकार फर्टिलाजर के सामने युवक को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक बेमेतरा जिले का रहने वाला था। धमधा पुलिस के द्वारा ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
धमधा पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रामकुमार यादव ग्राम रूसे थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा का रहने वाला है। रोजी मजदूरी का काम करता है। रामकुमार तीन भाई हैं सबसे छोटा भाई दिनेश कुमार यादव रोजी मजदूरी काम करता हैं जो अलग रहता हैं 5 जून को घर से मौसी मंगतीन के यहां नागपूर घूम ने जा रहा हूं कहकर निकला था 9 जून के सुबह करीब 09/00 बजे दिनेश कुमार यादव के मोबाईल नंबर से रामकुमार यादव को फोन आया और बताये कि आपके भाई का 8 जून को एक्सीडेंट हो गया है तथा उसका शव धमधा मरचूरी में है।
तब रामकुमार अपने गांव के लोगों के साथ धमधा आया और उसे मरचूरी में पहचानकर शव पंचनामा कार्यवाही में शामिल हुआ। दिनेश कुमार यादव के मृत्यु के संबंध में पता किया तो डायल 112 के कर्मचारी आर0 चेतन पटेल क्रमांक 272 एवं दिपक साहू के द्वारा बताया गया कि 8 जून को सुबह 08/35 बजे ताम्रकार फर्टिलाजर के सामने धमधा बेमेतरा रोड पर ट्रक क्रमांक सीजी 07 सी 7923 के चालक द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर दिनेश कुमार यादव को एक्सीडेंट कर दिया हैं। जिससे आई गंभीर चोट के कारण दिनेश कुमार यादव की मृत्यु हो गई हैं। रामकुमार यादव की रिपोर्ट पर से धमधा पुलिस के द्वारा ट्रक क्रमांक सीजी 07 सी 7923 के चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।