भिलाई नगर, 28 सितंबर। वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर स्कूल ग्राउंड के पास आज दोपहर एक टाईल्स मिस्त्री का रास्ता रोक कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की है। इस दौरान धारदार हथियार से पीड़ित युवक की पीठ पर वार कर उसे डंडे से आरोपी बुरी तरह पीटते रहे। लहुलुहान युवक आरोपियों के चंगुल से बच कर अपने दोस्त के पास पहुंचा और फिर दोनों ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
वैशाली नगर थाना में ड्यूटी अफसर जीडी मिश्रा ने बताया कि इस घटना में आरोपी देव और उसके साथियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 341, 34 और 506 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पीड़ित युवक 21 वर्षीय भरत लाल साहू ने बताया कि वह अपने दोस्त विनय पटेल के साथ 18 नंबर रोड पेट्रोल पंप से गाड़ी में पेट्रोल डलवा कर राम नगर स्कूल ग्राउंड की तरफ जा रहा था। इंदिरा गांधी कालेज के सामने रोड पर देव अपने साथियों के साथ खड़ा था, उसने भरत का रास्ता रोक पुरानी बात को लेकर गालियां देने लगा। इसी दौरान धारदार वस्तु से उसकी पीठ पर वार किया गया। देव और उसके साथी हाथ मुक्का व डंडा से भरत को मारने लगे। उसकी पीठ और सिर पर चोट आई है। भरत वहां से बचकर भागा और विनय पटेल ने बीच बचाव किया तो आरोपी मौके से भाग निकले हैं।
वैशाली नगर कालेज के सामने युवक का रास्ता रोक धारदार हथियार से हमला 🛑 डंडे से पीटते रहे आरोपी 🛑 लहुलुहान हालत में पहुंचा थाना