भिलाई नगर 21 जुलाई। जामुल वार्ड नंबर 8 निवासी तुलाराम सिन्हा को सोते समय जहरीले सांप करैत ने डस लिया। इलाज के दौरान 20 जुलाई की सुबह शंकराचार्य अस्पताल में तुलाराम की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 8 नगर पालिका परिषद जामुल निवासी तुलाराम सिंह 19-20 जुलाई की दरमियानी रात्रि घर पर पलंग पर सो रहा था। जबकि उसकी पत्नी भुवनेश्वरी सिन्हा पुत्र रेवेंद्र सिन्हा उम्र 13 छोटा पुत्र देवेंद्र सिंहा उम्र 11 नीचे जमीन पर सो रहे थे। देर रात्रि 1:00 बजे के लगभग ज़हरीला करैत सांप पलंग में चढ़कर सोए हुए तुलाराम को काट लिया।
सांप काटने के बाद तुलाराम की चीख सुनकर पत्नी एवं बच्चे भी उठ गए। आस पड़ोस की मदद से तुलाराम को तत्काल शासकीय अस्पताल सुपेला लाया गया जहां तबीयत बिगड़ने पर उसे शंकराचार्य अस्पताल ले जाया गया परंतु पूरे शरीर में जहर फैल जाने के कारण सुबह उसकी मौत हो गई। तुलाराम सिंहा 33 वर्ष एनआर वायर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भिलाई में मैकेनिकल फिटर पद पर कार्य में थे।
इधर पड़ोसियों के द्वारा जानकारी लगते ही तुलाराम के घर को बंद कर दिया। सुबह 7 बजे सर्पमित्र अजय चौधरी को फ़ोन कर सूचना दी गई। स्नेक कैचर अजय ने मौके पर पहुंच कर दीवान प्लग से करैत सांप का रिस्क कर पकड़ लिया। अजय ने बताया कि 4 फीट लम्बा सांप था। रेस्क्यू के पश्चात अजय द्वारा सांप को सुरक्षित स्थल पर छोड़ दिया गया।
सांप घर में आए तो आप सर्पमित्र अजय चौधरी के मोबाईल नंबर 9753807733 पर संपर्क कर सकते हैं।