🔴खुर्सीपार पुलिस मौके पर, जांच जारी
भिलाई नगर 30 अक्टूबर। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांझी चौक तिरंगा नगर में आज सुबह पुरानी रंजिशवश पड़ोसी ने घर बुलाकर युवक से मारपीट के बाद दीवाल पर सिरपटक कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मामले के संबंध में कार्रवाई की जा रही है।

खुर्सीपार पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह विक्की उर्फ धीरज सरोज 25 साल निवासी तिरंगा नगर मांझी चौक को उसके घर के सामने रहने वाले सूरज ने अपने घर पर बुला लिया। उसके बाद सूरज एवं उसके परिवार वालों के द्वारा विक्की के साथ जमकर मारपीट की गई इसके बाद उसका सिर दीवार पर पटक दिया। इसके बाद लहूलुहान होकर विक्की उर्फ धीरज सरोज जमीन पर गिर पड़ा। घर पर अनुपस्थित होने पर उसकी मां ने बाहर निकाल करके देखा तो धीरज सूरज के घर पर नीचे पड़ा हुआ था।

सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ में फॉरेंसिक टीम के द्वारा भी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। खुर्सीपार थाना प्रभारी आनंद शुक्ला के द्वारा घटना की पुष्टि की गई है।


