चौहान स्टेट के लिफ्ट होल के तीसरे माले से गिरा युवक, SDRF दुर्ग किया रेस्क्यू

चौहान स्टेट के लिफ्ट होल के तीसरे माले से गिरा युवक, SDRF दुर्ग किया रेस्क्यू


🛑 इलाज के दौरान मौत, चार माह में दूसरी घटना

भिलाई नगर 29 अप्रैल । सुपेला थाना अंतर्गत चंद्र मौर्य टॉकीज के समीप स्थित चौहान स्टेट व्यावसायिक परिसर में एक युवक की लिफ्ट के लिए बने होल के तीसरे वाले से नीचे गिर गया था। जिसे बड़ी ही सावधानी के साथ एसडीआरएफ दुर्ग टीम के द्वारा सुरक्षित सकुशल बाहर निकल गया। परंतु इलाज के दौरान उसकी जिला अस्पताल दुर्ग में मौत हो गई।

जिला सेनानी एवं एसडीआरएफ दुर्ग प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह प्रातः 5:00 के करीब सूचना प्राप्त हुई कि चंद्र मौर्य टॉकीज के समीप स्थित चौहान स्टेट व्यवसायिक परिसर के लिफ्ट के होल में एक युवक फंसा हुआ है। तत्काल एसडीआरएफ टीम को रवाना किया गया। वहाँ पहुंच कर लिफ्ट के तीसरे माले पर बने होल से युवा के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गिरा हुआ है। युवक राजा बान्दे उम्र 40 साल सुभाष चौक डुंडेरा उतई के निवासी को जवानो द्वारा बड़े बहादुरी से सुरक्षा के साथ आधुनिक तकनीक का उपयोग कर लिफ्ट में उतर कर लिफ्ट के होल में गिरे युवक को बड़े सावधानी पूर्वक निकाला गया। तत्काल मेडिकल टीम को सौंप कर उपचार के लिए भेजा गया। सुपेला अस्पताल युवक को लेकर टीम पहुंची थी। परंतु युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण तत्काल उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया गया।

जिला अस्पताल में युवक ने दम तोड़ा

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर बताया कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक राजा बान्दे उम्र 28 साल सुभाष चौक डुंडेरा उतई की मौत हो गई है। तीसरे माले से नीचे गिरने के कारण उसे काफी चोंटेआई थी।

दरवाजा खुला देखकर घुसा था लिफ्ट में

श्री सिंह ने के मुताबिक युवक लिफ्ट का उपयोग कर युवक तीसरे मंजिले से नीचे आना चाह रहा था। जिसमें लिफ्ट का दरवाज़ा खुला देख कर पैर रखते ही युवक नीचे गिर गया। बल्कि लिफ्ट उस तल पे न होकर नीचले तल पर होने की वजह से युवक उस पर गिर गया। जिसमें युवक को भारी चोट लगी।

युवक को लिफ्ट से निकालना एसडीआरएफ जवान रस्सी से उतरे

श्री सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ के जवान युवक तक पहुंचने के लिए लिफ्ट के होल में रस्सी डालकर नीचे उतरे और गंभीर रूप से घायल युवक को सुरक्षित बाहर निकाल। बाहर निकलते ही मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए स्थल पर उपस्थित मेडिकल टीम को सौंप दिया।

इन जवानों ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

एस.डी.आर.एफ प्रभारी
ईश्वर खरे, धनीराम यादव,
एस.डी.आर.एफ टीम
राजेश नेताम, दिलीप, सूरज, राजू, महेश,भूपेन्द्र, ओमकार, विनय, हेमराज ,थानेश्वर ,कुंजेश शामिल रहे। घटना को देखते हुए एस.डी.आर.एफ के सहयोगी के तौर पर अग्निशमन विभाग के दल को भी रवाना किया गया। जिसमें शरद , डीवहार , धर्मेन्द्र, नागेश, अवतार, मनोज शामिल थे।