सीजी न्यूज ऑनलाइन 10 अगस्त। शिवनाथ नदी स्थित मोहारा एनीकट राजनांदगांव में डूबे युवक के शव को SDRF दुर्ग संभाग की टीम के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। बॉडी को राजनांदगांव पुलिस के सपोर्ट किया। एसडीआरएफ के गोताखोर के द्वारा बड़ी ही बहादुरी से इस कार्य को अंजाम दिया गया।

जिला सेनानी एवं एसडीआरएफ दुर्ग संभाग प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज कंट्रोल रूम दुर्ग को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हल्दी थाना क्षेत्र बसंतपुर जिला राजनांदगाव के मोहारा एनीकट शिवनाथ नदी में युवक डूब गया है।
दुर्ग एस.डी.आर.एफ की टीम तत्काल रवाना होकर घटनास्थल पहुंची। एसडीआरएफ जवान राजकुमार यादव द्वारा डीप डाइविंग कर युवक के शव को बड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाल व पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक प्रशांत सोनी पिता स्व मोहनलाल सोनी उम्र 35 वर्ष ठेठवार पारा वार्ड 38 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगाव का रहने वाला था।
