भिलाई नगर 27 जुलाई। कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुरजीडीह में चोरहा नाला में 26 जुलाई को एक युवक डूब गया था। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने दो दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाकर आज बॉडी को बाहर निकाला। बॉडी को कुम्हारी पुलिस के सुपुर्द किया।
एसडीआरएफ दुर्ग संभाग के प्रभारी एवं जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 26 जुलाई को ग्राम सुरजीडीह में चोरहा नाला में एक युवक के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्काल एसडीआरएफ की डीप ड्राइवर की टीम को तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजा गया। अंधेरा हो जाने के बाद टीम को सर्च ऑपरेशन बंद करना पड़ा परंतु बॉडी नहीं मिली थी दूसरे दिन आज फिर से एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। युवक के शव को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक व्यक्ति राकेश बंजारे पिता गंगाधर बंजारे उम्र 35 वर्ष साकिन रामपुर चोरहा थाना कुम्हारी का रहने वाला था।