भिलाई में NH रोड पैदल पार कर रहे युवक को दुपहिया ने ठोका, जिला अस्पताल में मौत

भिलाई में NH रोड पैदल पार कर रहे युवक को दुपहिया ने ठोका, जिला अस्पताल में मौत


🔴 अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज

भिलाई नगर 20 अगस्त। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे रोड पर शराब के नशे में रोड क्रॉस कर रहे युवक को अज्ञात दुपहिया वाहन द्वारा ठोकर मार दी गई। इस दुर्घटना में घायल युवक की जिला अस्पताल दुर्ग में इलाज के दौरान मौत हो गई।

खुर्सीपार थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि युवक जाहिद खान पिता अब्दुल मतीन खान उम्र 28 वर्ष पता शिवाजी नगर खुर्सीपार शराब के नशे में खुर्सीपार जीई रोड डबरापारा भिलाई चढते समय पैदल रोड क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान 18 अगस्त की रात्रि 8:45 बजे के करीब अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी थी। इस दुर्घटना में जाहिद खान का पैर टूट गया था एवं मौका स्थल पर ही अत्यधिक रक्त स्राव हो रहा था।

इसकी जानकारी लगते ही स्वयं थाना प्रभारी आनंद शुक्ला के द्वारा बिना 112 गाड़ी का इंतजार किया घायल युवक को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के पश्चात डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इस मामले में खुर्सीपार पुलिस के द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।