बेबीलॉन टावर की सातवीं मंजिल से कूद कर युवक ने की आत्महत्या

बेबीलॉन टावर की सातवीं मंजिल से कूद कर युवक ने की आत्महत्या


🛑 आत्मघाती कदम उठाने के पहले पत्नी से की थी फोन पर बात

सीजी न्यूज ऑनलाइन 12 फरवरी । रायपुर के बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से बुधवार को एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है युवक ने मरने से पहले फोन पर अपनी पत्नी से बात की थी। वारदात तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम विजय बसोने है। मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला था। रायपुर में किराए के मकान में रहकर कचना के एक होटल में अकाउंटेंट का काम करता था, लेकिन वहां सैलरी कम थी। बेबीलोन टावर में नौकरी की तलाश में आया था। नौकरी नहीं मिलने से परेशान होकर कूद गया।

बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से कूदने के बाद जैसे ही फर्श पर गिरता है, धड़ाम से आवाज आती है। हाथ हलके से हिलते हैं और उसकी मौत हो जाती है।

विजय जमीन पर पैरों के सहारे गिरा, जिससे उसके पैर की हड्डियां बुरी तरह टूट गई। रीढ़ की हड्डियां भी डैमेज हो गई हैं। जमीन पर सिर डायरेक्ट नहीं टकराने की वजह से युवक का ब्लड ज्यादा नहीं बहा। हालांकि सिर में भी चोटें आई हैं। तेलीबांधा पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।