दुर्ग संभाग में घूमने आए युवक-युवती 🛑 युवक झुलसी हालत में पड़ा मिला, युवती का पता नहीं 🛑 अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

दुर्ग संभाग में घूमने आए युवक-युवती 🛑 युवक झुलसी हालत में पड़ा मिला, युवती का पता नहीं 🛑 अस्पताल ले जाते समय हुई मौत



सीजी न्यूज आनलाईन, 14 जुलाई। दुर्ग संभाग के बालोद जिले में युवक की झुलसी हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। विकासखंड डौंडी के कोटागांव महामाया माइंस जाने वाले मार्ग पर स्थित किल्लेवाली माता के मंदिर के पीछे अज्ञात युवक अधजली हालत में मिला। घटनास्थल पर एक साइकिल, बोतल और‌ माचिस भी मिली है, सायकिल मृतक युवक की बताई जा रही है। युवक के साथ आई युवती की फिलहाल‌ खबर नहीं मिली है।‌ पुलिस मामले की जांच कर रही।
महामाया थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के समीप लोगों से पता चला है कि राजनांदगांव के एक युवक और युवती किल्लेवाली मंदिर घूमने आए थे। पहाड़ी के ऊपर किल्लेवाली मंदिर के पीछे युवक बुरी तरह से जली अवस्था में पड़ा मिला है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पहाड़ी से नीचे उतार कर लाया है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार नीचे लाने तक युवक की सांसे चल रही थीं और 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। झुलसी अवस्था में युवक से नाम पता पूछे जाने पर वह केवल आशा टाकीज राजहरा ही बोल पाया। घटना स्थल पर एक बोतल से ज्वलनशील पदार्थ की बू आ रही थी और माचिस की तीली भी पड़ी हुई मिली है। पुलिस मर्ग कायम कर युवक की पतासाजी में जुटी है।