सीजी न्यूज ऑनलाइन, 19 अगस्त। सिविल लाइन थाने में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। घटना तब हुई जब पुलिस उसके पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर रही थी।
सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस ने जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी संजू टंडन को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से चाकू बरामद हुआ, जिसके बाद थाने में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही थी।
इसी दौरान करीब डेढ़ बजे उसकी पत्नी मंजू टंडन थाने पहुंची और पति की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए जोर-जोर से हंगामा करने लगी। पुलिसकर्मियों ने जब उसकी हरकतों पर ध्यान नहीं दिया तो मंजू अचानक थाने के पोर्च में बोतल निकालकर अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया। इसके बाद उसने खुद को आग लगाने की धमकी दे डाली।
पुलिसकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उसे काबू में किया और किसी तरह स्थिति को संभाला। इसके बाद भी महिला थाने के अंदर हंगामा करती रही। काफी समझाइश और मशक्कत के बाद उसे शांत कराया गया।
सीएसपी परिहार ने बताया कि थाने में उपद्रव करने और आत्मदाह की कोशिश करने पर मंजू टंडन के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है।