दुर्ग में डॉक्टर का अपॉइंटमेंट ले रही महिला हुई 7 लाख 68 हज़ार रुपए ठगी का शिकार

दुर्ग में डॉक्टर का अपॉइंटमेंट ले रही महिला हुई 7 लाख 68 हज़ार रुपए ठगी का शिकार


दुर्ग, 11 सितंबर। मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साकेत कॉलोनी निवासी महिला के साथ ऑनलाइन 7लाख 68 हज़ार रुपए ठगी का मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्ट पर से मोहन नगर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

मोहन नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी श्रीमती कमलेश साहु पति कृष्ण कुमार साहु उम्र 56 पता निवासी प्लाट नं 10 , वार्ड नं 59 सांकेत कालोनी कातुलबोर्ड SAF लाईन थाना मोहन नगर जिला दुर्ग में रहती हैं। 29 अगस्त को डां आलोक दिक्षित से भेट/ अपाईनमेंट लेने हेतु गूगल पर सर्च कर मोबाईल नंबर निकाला। इसके बाद उस नंबर से व्हाट्स अप पर चैट किया और उनके द्वारा APK फाईल डाउनलोड करवाई एवं अपाईनमेंट डीटेल्स मांगी गई। जिसके बाद 2 सितंबर को लगभग 12.00 बजे से 3 सितंबर के 12.01 बजे के मध्य श्रीमती कमलेश साहू के बैंक आफ़ बरोडा के खाता से विभिन्न ट्रांसेक्शन कर 6,83,178/- रुपये एवं उनकी बेटी डाली साहु के SBI बैंक के खाता से 85000/- रुपये कुल रकम 7,68,178/- रुपये की धोखाधडी कर प्रार्थी एवं उनकी बेटी के जानकारी के बिना निकाल लिये गये है । जिसकी सायबर कंप्लेंट प्रार्थी द्वारा राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) पर शिकायत दर्ज कर दी है। साथी शिकायत पर मोहन नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) बी.एन.एस. 2023 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।