भिलाई नगर 13 अगस्त। जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल विपरीत दिशा से आ रही दुपहिया सवार महिला द्वारा बाइक को ठोकर मार दी गई। दुर्घटना के बाद रिश्तेदार को बुलाकर विवाद किया और कलर पकड़कर बाइक सवार की पिटाई कर दी। इस मामले में जामुल पुलिस के द्वारा महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
जामुल पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रार्थी निरंजन कुमार उम्र 37 पिता कृष्णानंद प्रसाद भाग्य चौक कुरूद 12 अगस्त को करीबन 02.30 बजे अपने मोटर सायकल क्रमाक CG07LZ0354 से जामुल जा रहा था कि भगवा चौक कुरूद के पास विपरीत दिशा से लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से एक्टीवा क्रमांक CG07BW2395 को चलाते आ रही महिला ने मोटर सायकल से ठोकर मार दी। इस हादसे में निरंजन कुमार गिर गया, गिरने से पैर में चोंटे आई है व गाड़ी का इंडीकेटर टूट गया, इसके बाद एक्टीवा क्रमांक CG07BW2395 की चालक महिला अपने रिश्तेदार को बुलाकर जान से मारने की धमकी देकर कालर पकड़ लिये और उसके रिश्तेदार ने अश्लील गालियां देते हुए हाथ मुक्का एवं कड़ा से मारपीट किये। जिससे निरंजन के मस्तक एवं दाहिने आंख में चोंट आया है । निरंजन कुमार की रिपोर्ट पर से जामुल पुलिस के द्वारा महिला चालक के खिलाफ 184-LKS, 115(2)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।