भिलाईनगर 24 फरवरी । स्मृति नगर थाना अंतर्गत बीती रात रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने एक्टिवा सवार को चपेट में लिया। हादसे में एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार को पकड़ लिया और उसके खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि कैंप-1 शास्त्री नगर निवासी चंद्र प्रकाश साहू अपनी एक्टिवा से बाइपास पर स्थित आरोग्यम अस्पताल से डायलिसिस करा कर लौट रहा था। इस दौरान बाइक सवार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्टिवा सवार को कुकदा पुल के पास जोरदार ठोकर मार दी। घटना में चंद्रप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। चंद्र प्रकाश की दोनों किड़नी खराब होने से हर 15 दिन उक्त अस्पताल में डायलिसिस कराने जाया करता था। शनिवार रात को भी चंद्रप्रकाश अस्पताल गया हुआ था। डायलिसिस कराकर अपनी एक्टिवा से अकेले धीरे-धीरे भिलाई की ओर आ रहा था। तभी रायपुर पासिंग बाइक चालक छोटू शर्मा तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए एक्टिवा सवार को चपेट में लिया। बाइक और एक्टिवा की इतनी जोरदार टक्कर थी कि वाहनों के परखच्चे उड गए। चंद्र प्रकाश हादसे में दूर जा गिरा उसके सिर समेत शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट आई थी। जिसे उपचार के लिए डायल 112 की टीम सुपेला अस्पताल लेकर गई। जहां से निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। ले जाते समय ही चंद्रप्रकाश ने दम तोड दिया।