🛑 युवाओं ने पौधे लगाने और उनके देखभाल का लिया संकल्प
सीजी न्यूज आनलाईन, 05 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के अंतर्गत साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ देशबंधु तिवारी, आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ ममता सिंह, टीचर्स एवं छात्र छात्राओं के द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम में भाग लेकर पौधरोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा भी की गई।

विद्यार्थियों पौधरोपण में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और पौधे रोपे। मानव जीवन में पौधों की उपयोगिता और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में वृक्षों की भूमिका पर युवाओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पौधरोपण की उपयोगिता और इनके संरक्षण-संवर्धन का संकल्प लिया।
